ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / दुर्ग पुलिस को दो शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

दुर्ग पुलिस को दो शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

दुर्ग। प्रार्थीया श्रीमती सविता तलरेजा निवासी सिंधी कालोनी दुर्ग ने थाना मोहन नगर में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27.07.2024 को इनके घर में दो सरदार आलमारी का चाबी बना देगें कहकर आये थे और चाबी बनाने के दौरान प्रार्थीया को बातों उलझाकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरातो को चोरी फरार हो गये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 372/24 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला-दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्षन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- दुर्ग श्री अभिषेक झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन (भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री हेमप्रकाश नायक (रापुसे) के नेतृत्व में एसीसीयू प्रभारी श्री तापेश्वर नेताम, थाना प्रभारी मोहन नगर श्री पारस ठाकुर, सउनि गुप्तेश्वर, राजेश पाण्डेय, प्र.आर. प्रदीप सिंह, आरक्षक अश्वनी यदु, चित्रसेन साहू, नरेन्द्र सहारे की एक विषेष टीम गठित कर मामले की पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम के द्वारा लगातार प्रार्थीया से संपर्क कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं घटना के संबंध में जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया फुटेज में दो सरदार घटना स्थल के आसपास आते-जाते दिखे, विडियो फुटेज की सहायता से दोनों सरदारों का आस-पास के लोगों से एवं मुखबीरों को दिखाकर पूछताछ करने पर दोनों सरदार लोकल के रहवासी नहीं होना पता चला। पुलिस की राष्ट्रीय समन्वय वाट्सएप ग्रुप में आरोपियो का फुटेज प्रसारित करने पर आरोपियों की पहचान सिकली सरदार राजू सिंह एवं निशांत सिंह धार, इंदौर (म.प्र.) के निवासी के रूप में हुई। तत्काल टीम को धार, इंदौर क्षेत्र रवाना किया गया।

 

धार जाकर आरेापयों का पता तलाश करने पर वर्तमान लोकेशन बड़ोदरा में होना पता चला। तब तत्काल टीम बड़ोदरा के लिये रवाना हुऐ जहां आरेापियेंा की पता तलाश के दौरान तेज बारिश का फायदा उठाकर आरोपीगण वहां से फरार हो गये एवं आरोपियों ने अपने सभी मोबाईल नंबर एवं अपने परिवार के सदस्यों का मोबाईल नंबर बदल दिया। पुनः आरोपियों का लगातार पता तलाश किया गया जो आरेापियों का जावरा (म.प्र.) में होने की जानकारी मिला। तत्काल टीम द्वारा जावरा ओम लॉज मप्र. पहुंचकर दबिस दी गई एवं दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया। जो घटना दिनांक को प्रार्थीया के घर के आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किये एवं सोने चांदी के जेवरात को रतलाम में जीवन सोनी के पास बेंचना एवं कुछ मशरूका छुपा कर रखना बताये। जीवन सोनी के पता तलाश के दौरान पता चला कि वह दो करोड़ का सोना लेकर फरार है। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तापेश्वर नेताम एसीसीयू भिलाई, उप निरीक्षक पारस ठाकुर थाना प्रभारी मोहन नगर, सउनि गुप्तेश्वर यादव, सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अश्वनी यदु, चित्रसेन साहू, नरेन्द्र सहारे, टापेश्वर साहू, विक्रांत यदु , की उल्लेखनीय भूमिका रही।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *