



दुर्ग । थाना जामुल क्षेत्र में हुई 6 अलग-अलग चोरी की घटनाओं में जामुल पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 आरोपियों और 1 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर चोरी गई नगद राशि और फैक्ट्री का लोहा बरामद किया है।



पुलिस के अनुसार, थाना जामुल क्षेत्र में 26 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच रात में अज्ञात चोरों ने अलग-अलग दुकानों के ऊपर शीट और ताला तोड़कर किराना सामान और नगदी रुपये चोरी किए थे। इसके अलावा, फैक्ट्री के अंदर से लोहे का स्क्रैप 19 नग, पीग आयरन 02 नग, और 04 नग लोहे कीमती 20,000 रुपये चोरी किए गए थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुखिया कुर्रे उर्फ मलिंगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथियों के नाम बताए। पुलिस ने अन्य 2 आरोपियों प्रदीप और हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि बेनी राम राजपूत, सउनि अजय सिंह, सउनि राजेश कुमार साहू, सउनि केसेन्द्र चौहान सउनि ए. महफुज खान, सउनि इमानवेल खलखो और जामुल पेट्रोलिंग की संयुक्त टीम की भूमिका सराहनीय रही है।