



दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 49 लड़किया समेत 65 लापता बच्चों को पुलिस ने खोल निकला है। बच्चों को खोजने के लिए पुलिस महानिदेशक के आदेश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने टेक्नॉलॉजी और सोशल मीडिया के सहारे 12 बच्चों को यूपी, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों से खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर नोडल अधिकारी व डीएसपी संजय पुंढीर के पर्यवेक्षण में जिले में विशेष अभियान ‘‘आपरेशन मुस्कान’’ चलाया गया। इसके तहत जिले में गुमशुदा बच्चों के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभियान के दौरान पूर्व वर्षो के लंबित गुमशुदा बालक एवं बालिका के पतासाजी के लिए पृथक से मानव तस्करी सेल गठित की गई। प्रत्येक लंबित प्रकरणों की पुनः समीक्षा की गई। गठित टीम एवं संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा गुमशुदा के परिजनों एवं ग्रामीणों से संम्पर्क कर पुछताछ किया गया। गुमशुदा तथा संबंधितों के मोबाइल डाटा एवं लोकेशन एवं सोशल मिडिया का भी सहारा लेकर सूचना अनुसार अलग-अलग राज्यों को भी पुलिस टीम भेजी गई। 1 से 30 सितंबर के बीच व्यापक स्तर पर चलाया गया। अभियान के परिणाम स्वरूप 16 बालक, 49 बालिका सहित कुल 65 बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। जिसमें से राज्य स्तर पर 53 बच्चों को एवं राज्य के बाहर से 12 को खोजने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस विषेष अभियान आपरेषन मुस्कान में कई परिवारों के चेहरे में मुस्कान ला दी है।
बाहर राज्य से बरामद बच्चों की विवरण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर थाना पुलिस ने दो बालिकाओं को मध्य प्रदेश के सतना से खोजा, छावनी थाना पुलिस ने दो बालिकाओं को यूपी के लखनऊ से खोजा, नंदिनी थाना पुलिस ने एक बालिका को यूपी के बरेली, बोरी थाना पुलिस ने एक बालिका को पूणे महाराष्ट्र, धमधा थाना पुलिस ने एक बालिका को अमंल्लूर आंध्रप्रदेश और खुर्सीपार थाना पुलिस ने 5 बालकों को कोलकाता पश्चिम बंगाल से दस्तयाब किया।