



दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.09.2024 को प्रार्थी लक्ष्मीकांत रावटे निवासी पुलिस लाईन दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 बजे किया कंपनी के कार क्रमांक CG 07 CM 8808 में सवार दो व्यक्ति के द्वारा पिस्टल दिखाकर पैसा एवं मोबाई्रल की मांग की गई व धमकी दिया गया, जिस पर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में अपराध क्र. 449/24 धारा 309(5) बीएनएस 2023 पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सहज अब्बी उर्फ आशु पिता संजू अब्बी उम्र 26 साल निवासी दीपक नगर, दुर्ग एवं यज्ञदत्त मंडावी पिता दिलीप कुमार उम्र 19 साल निवासी तालपुरी थाना भिलाई नगर को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी पर एक लाईटर पिस्टलनुमा जो पिस्टल की तरह काक होता मिला तथा उक्त कार को जब्त किया गया। विवेचना पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 15.19.2024 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर केंद्रिय जेल निरूद्ध किया गया।


