ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मादक पदार्थ चिट्टा (ब्राउन शुगर) बिक्री करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता, पांच आरोपी गिरफ्तार

मादक पदार्थ चिट्टा (ब्राउन शुगर) बिक्री करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता, पांच आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन करने बालो के उपर अंकुश लगाने के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध संकल्प एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के मद्देनजर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 09.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि जवाहर नगर स्पोटर्स काम्प्लेक्स के पीछे मनिकम्मा मंदिर के पास कुछ लोग मादक पदार्थ (चिट्टा) विक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है की सूचना पर निरीक्षक ममता अली शर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल थाना वैशाली नगर की पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया।

पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर पहुँचकर मुखबीर के बताये स्थान से 05 ब्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) रूप सिह पिता स्व० जोगिन्दर सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन सेक्टर-7 सड़क 21/ए क्वाटर न० 09 थाना भिलाई नगर (02) गुरजीत सिंह उर्फ आशु पिता दलबीर सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन शकुन्तला विद्यालय के पास रामनगर भिलाई (03) राजा सिंह पिता नरेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन कैम्प-1 18 नंबर रोड़ सरदार मोहल्ला थाना वैशाली नगर (04) गगनदीप सिंह पिता सतनाम सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन ईडब्ल्यूएस 610 वैशाली नगर भिलाई (05) प्रवीण दुबे उर्फ सन्नी पिता शिव परसन दुबे उम्र 25 वर्ष साकिन कैम्प-1 संग्राम चौक प्रोविजन स्टोर्स के पास थाना वैशाली नगर का निवासी बताये। आरोपीगणों से मादक पदार्थ चिट्टा के बारे में पूछने पर बताये कि शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी कैम्प 1 वृंदा नगर परवेज टेलर्स के सामने रहता है जो पंजाब से मादक पदार्थ चिट्टा लाकर आरोपीगणों को बिक्री करने के लिये देना बताये। आरोपीगणों की तलाश लेने पर रूप सिंह के पास से 2.10 ग्राम चिट्टा, आरोपी गुरजीत के कब्जे से 1.90 ग्राम चिट्ट्टा, आरोपी राजा सिंह के पास से 2.90 ग्राम चिट्टा, आरोपी गगनदीप सिंह के पास से 2.40 ग्राम चिट्टा एवं आरोपी प्रवीण के पास से 2.30 ग्राम कुल वजन 11.60 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा अवैध बाजार कीमती लगभग 01,16000/- रूपये, नगदी लगभग 2500/- रूपये, 04 मोबाईल एवं 03 स्कूटी को समक्ष गयाहो को जप्त किया गया। आरोपीगणो का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप.क.-154/2024 धारा 21 (ख), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को देते हुये ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सउनि० उदय शंकर झा, आरक्षक 1212 राजेश सिन्हा, आरक्षक 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आरक्षक 706 दिनेश जयसवाल, आरक्षक 494 भूपेन्द्र बघल की की सहरानीय भूमिका रही।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *