ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम भिलाई के दल ने की जुर्बाने की कार्यवाही

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम भिलाई के दल ने की जुर्बाने की कार्यवाही

भिलाईनगर। लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है। दुकानो में जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक की जप्ती एवं चालानी कार्यवाही तथा बेचे जा रहे खादय सामग्री का भी निरीक्षण कर रहा है,कि खाने योग्य है कि नही। इसी तारतम्य में जोन क्रं. 01 का दल द्वारा सड़क पर ठेला लगाकर खादय सामग्री बेचने वाले 6 दुकानो के सामग्री की जाॅच की गई। जाॅच के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदारो द्वारा खादय सामग्री बासी बेची जा रही है।

उसमें दुर्गंध आ रहा था बेचने की योग्य नहीं था। खाने वाले ग्राहको को गरम करके परोसा जा रहा था। बासी खादय सामग्री का जप्ती करते हुए जमीन में गडकर, ब्लीचिंग पाउडर डालकर विनिष्टीकरण किया गया। संबंधितो से 2000 रूपया अर्थदण्ड भी वसूला गया। उसे चेतावनी दी गई दुबारा बेचते हुए पाये जाने पर ठेला ही जप्त कर लिया जायेगा। खादय सामग्री खरीद के खाने वालो को भी चेताया गया कि इस प्रकार खुले में बेचे जा रहे बासी खाने को, ताजा समझ कर खाने से बचें। इसी प्रकार के खादय सामग्री खाने से फूड प्वाइजनिंग हो सकता है।

नगर निगम भिलाई आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये है कि सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालो पर सक्त कार्यवाही की जावे। दल के सदस्य सभी बाजारो में, दुकानो पर जाकर निरीक्षण करे। जो भी दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान बेचते हुए पाया जाए, उसकी जप्ती बनाते हुए चालानी कार्यवाही भी की जावे। इसी प्रकार जो नागरिक नाली में कचरा फेकते हुए पाया जाये उनसे भी चालान काटा जावे। जोन क्रं. 05 द्वारा हुड़को में नाली में कचरा फेकने एवं सिंगल यूज प्लाास्टिक का उपयोग करने वाले 11 दुकानदारो से 1350 रूपया अर्थदण्ड काट कर रसीद दिया गया।

कार्यवाही के दौरान वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के.के.सिंह, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्शेना, जोन राजस्व अधिकारी धीरज साहू, मलखान सिंह सोरी, जे.पी.तिवारी, बालकृष्ण नायडू, अनिल मेश्राम, जोन के स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, अंजनी सिंह, कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े, विष्णु एवं तोडफोड दल के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *