



दुर्ग। जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मोहन नगर थाना क्षेत्र के FCI गोडाउन के पास बीती देर रात हुआ। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकल सवार तीनों युवक अपने घर की ओर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मार दी। घटना में 25 वर्षीय युवक दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल अन्य दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भाजपा मुआवजे और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की माँग को लेकर चक्काजाम करने का फैसला किया है। जिसके लिए दुर्ग पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में बल तैनात करने की तैयारी में है।


