ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / बैंकों की सुरक्षा जांचने निकली पुलिस

बैंकों की सुरक्षा जांचने निकली पुलिस

दुर्ग जिला अनलाक होने के बाद पुलिस ने सभी बैंकों की जांच की। सभी थाना प्रभारियों ने अपने स्टाफ के साथ बैंकों की सुरक्षा का जायजा लिया। कई बैंकों में खामियां पाई गई, जिन्हें जल्द दुरूस्त करने की हिदायत दी गई। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव की अगुवाई में सीएसपी भिलाई नगर राकेश जोशी, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर के साथ कुम्हारी थाना, पुरानी भिलाई थाना, खुर्सीपार थाना, छावनी थाना, जामुल थाना, नंदिनी थाना, सुपेला थाना, भट्टी थाना, कोतवाली थाना, नेवई थाना तथा उतई, पाटन, रानीतराई, अमलेश्वर थाने के प्रभारियों ने अपने स्टाफ के साथ सभी बैंकों की चेकिंग की। पुलिस ने इसके पीछे वजह यह बताया कि दुर्ग जिला अनलाक होने के बाद अपराधी तत्व सक्रिय हो सकते हैं। इसलिए सबसे पहले बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

सभी थाने का स्टाफ सक्रिय हो गया था। थाना स्टाफ द्वारा बैंक में पहुंचते ही बैंक के बाहर मौजूद, बैंक के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। इसी तरह बैंक का फायर सिस्टम, अलार्म सिस्टम,चेक किया गया। बैंक की सुरक्षा में लगे गार्डों के परिचय पत्र व बंदूक चेक किया गया। एटीएम में लगे सिस्टम चेक किए गए। पुलिस का कहना है कि कई बैंकों व एटीएम में सुरक्षा सिस्टम को लेकर कई खामियां पाई गई। सभी को सिस्टम जल्द ठीक करने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में संजय ध्रुव, एएसपी सिटी , दुर्ग ने कहा कि लाकडाउन खुलने के बाद एसपी के निर्देश पर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था जांची गई है। कई बैंकों तथा एटीएम में कमियां पाई गई है, जिन्हें जल्द ठीक करने के लिए कहा गया है।

 

About jagatadmin

Check Also

जाति प्रमाण पत्र बनाने में अनिवार्य दस्तावेज लगेंगे निगम भिलाई में,

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहां के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *