


कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई को जीतने के लिए हर कोशिश की जा रही है। राज्य सरकार बेहतर व्यवस्था करने का दावा कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद नजर बनाए हुए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना प्रभावित जिलों के प्रभारियों के साथ बैठक की। खामियों पर नाराजगी जाहिर की और सख्त फैसले लेने का अधिकार भी दिया।


सीएम भूपेश बघेल भड़क गए। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था पर खासा नाराजगी जाहिर की। खामियों को जल्द से जल्द सुधाने का निर्देश दिया। लोगों के हितों के लिए तत्काल व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था की शिकायत को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कोरोना नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्था में आवश्यक सहयोग लेने के निर्देश दिए। राज्य के सभी नगर निगम में लॉकडाउन के दौरान सभी वार्ड एवं कॉलोनियों में सब्जी के साथ-साथ फल की डोर टू डोर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।