शराब तस्करी के आरोप में सीआरपीएफ के बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में CRPF से बर्खास्त हुआ जवान शराब तस्कर बन गया। पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश की शराब को रायपुर में तस्करी करते हुए पकड़ लिया है।

उसके साथ एक और आरोपी पकड़ा गया है। दोनों के पास से 4 लाख रुपए की शराब मिली है। इसके बावजूद वो शराब तस्करी कर रहा था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग शराब बेचने के चक्कर में सिविल लाइन इलाके में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस लगातार इस इलाके में आने-जाने वाली संदिग्ध गाड़ियों की जांच कर रही थी।

इस बीच अशोका अस्पताल के पास भी पुलिस ने एक कार को पकड़ा। कार के अंदर 2 लोग सवार थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम गणेश जैन और शेख मुईन बताया।

पुलिस ने पूछताछ के बाद कार की तलाश ली तो पता चला कि दोनों ने कार के अंदर बोरियों में शराब छिपाकर रखी थी। इन बोरियों में 8 पेटी अंग्रेजी शराब रखी गई थीं।

इसके बाद पुलिस ने इनसे दस्तावेज मांगे थे, तो दोनों दस्तावेज भी नहीं दिखा सके। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और शराब की पेटियां और कार को जब्त कर लिया है।

गणेश जैन सीआरपीएफ का बर्खास्त आरक्षक है। अगस्त महीने में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका था। इसी वजह से उसे सीआरपीएफ ने बर्खास्त कर दिया था।

एक बार फिर से पुलिस ने उसे शराब तस्करी करते हुए पकड़ लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं स्मृति ईरानी को अंदर जाने नहीं दिया,सेट पर अफरा-तफरी
Next post निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति