ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / कॉन्टेंट क्रिएटर के माध्यम से साइबर सुरक्षा पर जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाने 250 साइबर वॉरियर हुए तैनात

कॉन्टेंट क्रिएटर के माध्यम से साइबर सुरक्षा पर जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाने 250 साइबर वॉरियर हुए तैनात

साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को रोकने और आम जनता को डिजिटल माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल “CALL OF THE CREATORS” कार्यक्रम महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में दोपहर 3 बजे हुआ। इस पहल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए 250 डिजिटल क्रिएटर्स एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को “साइबर वॉरियर” के रूप में नामांकित किया गया, जो सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।

मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा:

“साइबर अपराधों से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका है – जन जागरूकता। जब आम नागरिक सतर्क होंगे, तभी साइबर अपराधियों की कोशिशें असफल होंगी। डिजिटल क्रिएटर्स के माध्यम से यह संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा।”

 

पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा:

“यह पहल तकनीक और समाज के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक सशक्त कदम है। साइबर वॉरियर्स के माध्यम से हम जन-जन तक यह संदेश पहुंचाएंगे कि सुरक्षित डिजिटल व्यवहार ही साइबर सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।”

 

कार्यक्रम के आयोजन में मेघगंगा ग्रुप और डिजाइनों टीम का विशेष सहयोग रहा। मेघगंगा ग्रुप के डायरेक्टर श्री मनीष परख एवं डिजाइनों टीम से श्री अजय रात्रे सहित उनकी पूरी टीम कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रही।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण — अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर,उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र प्रकाश तिवारी,रक्षित निरीक्षक श्री नीलकंठ वर्मा,उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

दुर्ग पुलिस की यह अभिनव पहल निश्चित रूप से साइबर अपराधों की रोकथाम में एक मील का पत्थर साबित होगी।

About jagatadmin

Check Also

रथ यात्रा मे भीड़ का फायदा उठाकर मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 नग मोबाईल बरामद

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर गिरोह के द्वारा काफी लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *