भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा, 1000 साल पुराना

बांग्लादेश में पुलिस ने एक हजार साल पुरानी काले पत्थर की भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा बरामद की है। यह प्रतिमा एक अध्यापक के घर मिली है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बांग्लादेश के कोमिल्ला जिले के बोरो गोआली गांव में मिली यह प्रतिमा 23 इंच ऊंची और 9.5 इंच चौड़ी है। इसका वजन 12 किलो है।

पुलिस ने बताया कि मूर्ति यहां रहने वाले एक अध्यापक अबु युसुफ को डेढ़ माह पहले जमीन की खुदाई में मिली थी। उसने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं दी और चुपचाप घर में रख ली। गोपनीय सूचना के आधार पर अब मूर्ति हासिल कर ली गई है। पुलिस को अबु युसुफ ने बताया कि मूर्ति तालाब की खुदाई के दौरान उसे मिली थी। काम में व्यस्त रहने के कारण वह पुलिस को जानकारी नहीं दे सका।

नजरूल इस्लाम ने बताया, ‘डेढ़ माह पहले अबु युसुफ नामक शिक्षक को यह प्रतिमा मिली थी लेकिन उन्होंने हमें सूचित नहीं किया। गोपनीय जानकारी मिलने के बाद हमने सोमवार रात उनके घर से इसे बरामद किया। इसपर युसुफ ने कहा, ’20-22 दिन पहले खुदाई के दौरान तालाब में मुझे यह प्रतिमा मिली थी। हम काम में व्यस्त होने के कारण पुलिस को सूचित नहीं कर पाए।’

पुरातत्व विभाग के अनुसार भगवान विष्णु की यह प्रतिमा दुर्लभ है। प्रतिमा एक हजार साल से ज्यादा पुरानी है। इसे सुरक्षित रखने और उचित देखभाल के लिए मैनावती संग्रहालय को सौंपा जाएगा।

चट्टोग्राम डिविजन आर्कियोलॉजी विभाग के पूर्व रिजनल डायरेक्टर अताउर रहमान ने बताया, ‘जमीन के भीतर से मिली यह प्रतिमा काफी कीमती है। यह 1000 साल पुराना है। इसे तुरंत मैनामती संग्रहालय को उचित देखभाल के लिए सौंप दिया जाना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post India Hockey Team In Olympics :41 साल बाद हॉकी में ओलिंपिक मेडल जीता
Next post असम-मिजोरम सरकार ने साझा बयान पर हस्ताक्षर