



कानपुर में MBA पास युवक ने कॉल सेंटर बनाकर 50 करोड़ की ठगी की। कॉल सेंटर में 150 से ज्यादा कर्मी काम करते थे। सभी को मिलाकर 50 लाख रुपए महीने सैलरी देता था। ये लोग देश-विदेश के बिजनेसमैन को बड़ा ऑर्डर और रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर रुपए ऐंठते थे।



रोज 15 से 20 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करते थे। कंपनी के एक कर्मी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। गुरुवार को क्राइमब्रांच ने छापा मारकर मुख्य सरगना को अरेस्ट कर कंपनी को सील कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ये कंपनी ग्रीन पार्क के सामने की बिल्डिंग में फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर Webixy Technologies प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल ट्रेड प्लाजा फर्म नाम से कंपनी चल रही थी।