पीपल के पेड़ के ये उपाय पितृ और शनि दोष से दिलाएंगे मुक्ति

पीपल के पेड़ में कई देवताओं का वास होता है. पीपल के पेड़ की जड़ में ब्रह्मा, तने में विष्णु और ऊपरी भाग में भगवान शिव का वास होता है.

पीपल के पेड़ की जड़ में ब्रह्मा, तने में विष्णु और ऊपरी भाग में भगवान शिव का वास होता है. कहते हैं कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से कई तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है. शनि दोष (Shani Dosh) से मुक्ति के लिए भी पीपल के पेड़ के उपाय करने की सलाह दी जाती है.

ज्योतिषियों का कहना है कि पीपल के पेड़ को शनि दोष और पितृ दोष (Pitra Dosh) से निजात दिलाने के लिए भी उपयोग में लिया जाता है. कुछ खास दिन अगर इन उपायों को कर लिया जाए, तो ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. वहीं, शनि देव (Shani Dev) की कृपा मिलती है.

अगर किसी जातक की कुंडली में शनि दोष है, तो उससे मुक्ति पाने के लिए हर शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद शनिदेव का ध्यान करते हुए नौ बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें. मान्यता है कि इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

– अगर कोई व्यक्ति पितृ दोष से निजात पाना चाहता है, तो नियमित रूप से सुबह पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें. इसके बाद काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाएं. कहते हैं कि ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही, शनि दोष से भी मुक्ति मिल है.

– शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को पीपल के पेड़ के ग्यारह पत्ते लेकर गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद पीपल के पत्तों पर केसर से ‘श्रीराम’ लिखें और फिर इनकी माला बना लें. इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में जाकर पीपल के पत्तों से बनाई माला को हनुमान जी को अर्पित कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भालू के आगे झुका वन विभाग
Next post 108 फीट ऊंचे खंभे पर फहराई धर्म ध्वजा