अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई: साढ़े तीन करोड़ के 10 हजार 646 क्विंटल धान जब्त, तीन वाहन भी पकड़े गए।

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होते ही अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियें सक्रिय हो जाते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए राजनांदगांव जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है। प्रशासन की तरफ से अब तक 65 प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान 10 हजार 646 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, साथ ही परिवहन में लगे तीन वाहनों को भी कब्जे में लिया गया है।

कलेक्टर जितेंद्र यादव के सख्त निर्देश के बाद अवैध धान को रोकने के लिए विभागीय टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपए का धान बरामद हो रहा है। छापेमार कार्रवाई में टीम ने 14 मामलों में 3 हजार 485 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। जिसमें राजनांदगांव विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत 4, डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 3 और डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिसमें 8 हजार 713 बोरों में 10 करोड़ 80 लाख 35 हजार रुपए कीमत का धान जब्त किया गया है ।

प्रशासन की कार्रवाई से कोचियों में मचा हड़कंप प्रशासनिक टीम ने ग्राम करमरी में थोक व्यापारी पीयूष जैन के घर दबिश दी। इस दौरान लगभग 1500 कट्टा में 600 क्विंटल अवैध धान का भंडारण पाया गया। जिसका किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त धान पर मंडी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई है। वहीं ग्राम करमरी में अरविंद जैन शांति विजय ट्रेडर्स के किराने की दुकान में बिना लाइसेंस के धान खरीदी कर 250 कट्टा अवैध धान का भंडारण पाया गया l जिसे जब्त करने की कार्यवाही की गई।

65 प्रकरणों में 10 हजार 646 क्विंटल अवैध धान जब्त छुरिया क्षेत्र के हाटबंजारी से 80 कट्टा धान वाहन के साथ जब्त किया गया है । इसी तरह सिंघोला में फूटकर व्यापारी से 44 कट्टा और उसरीबोड में थोक व्यापारी से 800 कट्टा धान की जप्त किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम के द्वारा अब तक कुल 65 प्रकरणों में 10646 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 3 करोड़ 30 लाख 26 हजार रुपए है। तीन वाहनों को भी किया गया जब्त अब तक अवैध धान के मामले में तीन वाहन भी जब्त किया जा चुका है। जब्त धान और वाहनों को धान खरीदी अवधि समाप्त होने के बाद ही छोड़ा जाएगा । जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान को रोकने लगातार की जा रही इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है और धान कोच्चियों के द्वारा किराए के मकान लेकर धान छुपाने का प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक टीम की मुस्तैदी से लगातार अवैध धान पर कार्रवाई हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रायपुर में तीन दिन रहेंगे मोदी, शाह और डोभाल, IB, NIA, CBI और RAW के अधिकारी भी पहुंच रहे।
Next post पतंजलि पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना, टेस्ट में फेल निकला गाय का घी, कुल 1 लाख 40 हजार जुर्माना।