‘100 में से 2-4 लड़कियां ही पवित्र’, प्रेमानंद महाराज के बयान का इस फेमस एक्ट्रेस ने किया समर्थन

कथावाचक प्रेमानंद महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक पुराने प्रवचन को लेकर विवादों में हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि “100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं”। इस बयान को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और ‘बिग बॉस’ फेम राजीव अदातिया उनके समर्थन में सामने आए हैं।
PunjabKesari
राजीव अदातिया ने वायरल क्लिप को बताया अधूरा सच
राजीव अदातिया ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद महाराज के पूरे प्रवचन का वीडियो साझा किया और कहा कि क्लिप को संदर्भ से काटकर पेश किया गया है। उन्होंने लिखा, “बिलकुल सही कहा। उन्होंने लड़का और लड़की दोनों के लिए बोला है। उन्होंने जो कहा, वह आज की सच्चाई है। ऐसे लोग अध्यात्म की सादगी को वापस लाते हैं।” अदातिया के इस पोस्ट को अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया और प्रेमानंद महाराज का समर्थन जताया।

क्या बोले थे प्रेमानंद महाराज?
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में कहा था, “जब जुबान को चार होटल का स्वाद लग जाए तो घर का भोजन अच्छा नहीं लगता। जब चार पुरुषों से मिल चुकी हो तो एक पति को कैसे स्वीकारेगी? जो चार लड़कों से मिल चुकी हो, वो सच्ची बहू बनेगी? और जो चार लड़कियों से मिल चुका हो, क्या वो सच्चा पति बन पाएगा?” उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सामाजिक व्यवहार “व्यवहार से व्यभिचार” की ओर जा रहा है और पवित्रता का महत्व कम होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो… जया बच्चन को CM रेखा गुप्ता का फिल्मी जवाब
Next post विधायक भावना बोहरा द्वारा काँवड़ यात्रियों की सेवा के चौथे वर्ष 30000 से अधिक कांवड़ियों और शिवभक्तों के लिए की गई निःशुल्क भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था