ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / वेयरहाउसिंग कर्मचारियों को माना जाए फ्रंटलाइन वर्कर ,अरुण वोरा

वेयरहाउसिंग कर्मचारियों को माना जाए फ्रंटलाइन वर्कर ,अरुण वोरा

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर राज्य एवं केंद्रीय भंडारगृह निगम के कर्मचारी अधिकारियों को भी फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल रखते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का लाभ दिलवाने की मांग की है। श्री वोरा ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश राज्य कोरोना के द्वितीय प्रकोप से ग्रसित हैं एवं लॉक डाउन का सामना कर रहे हैं इस दौरान गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों तक अनाज उपलब्ध करवाने से लेकर सुरक्षित भंडारण की जिम्मेदारी भी भंडारगृह निगम के कर्मचारियों पर है जिसका वे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। अतएव उन्हें भी कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखते हुए टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करवाने की दिशा में ठोस पहल की जाए। श्री वोरा ने राज्य भंडारगृह निगम के एमडी श्री अभिनव अग्रवाल एवं शाखा प्रबंधकों से भी चर्चा की। एमडी श्री अग्रवाल से उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितों को विशेष ध्यान में रखा जाए कोरोना से काल कलवित हुए कर्मचारियों के आश्रितों को मदद की राशि का प्रावधान करने बोर्ड में प्रस्ताव रखा जाए साथ ही सभी गोदामों में सेनेटाइजेशन व सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कर के काम किया जाए। उन्होंने शाखा प्रबंधकों का भी उत्साह वर्धन किया।

About jagatadmin

Check Also

सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के महत्व के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 19.07.2025 को पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *