



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर, उसे आतंकी बनाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गंगानगर के फूलपुर में रहने वाली एक अनुसूचित जाति कि किशोरी को केरल में ले जाकर मतांतरण कराने और जिहादी बनाने की कोशिश की घटना सामने आई है। मामले में फूलपुर पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तिलहट गांव की दरकशा बानो, उसके सहयोगी कैफ को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने जिहाद के लिए बनाया दबाव
अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की के परिवार का आरोप है कि उसे भी पैसे का लालच दिया गया था। इसके बाद कैफ प्रयागराज जंक्शन तक बाइक से ले गया और रास्ते में अश्लील हरकत की। इसके बाद दरकशा पहले लड़की को लेकर पहले दिल्ली और फिर वहां से केरल पहुंची। वहां कुछ संदिग्ध लोगों से मिलवाया गया।



महिला सहित दो गिरफ्तार
इसके बाद मतांतरण करवाकर जिहाद के लिए दबाव बनाया। तब वह घबरा गई और वहां से भाग निकली। स्टेशन पर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी हालत देख पूछताछ की तो घटनाक्रम का पता चला। तब प्रयागराज पुलिस को सूचना दी गई। मामले में फूलपुर पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तिलहट गांव की दरकशा बानो, उसके सहयोगी कैफ को गिरफ्तार किया है। मुकदमा में धमकी, अपहरण, जाति सूचक गालियां देने की धाराएं शामिल की गई हैं।
आतंकी कनेक्शन की भी होगी जांच
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत ने बताया कि इस मामले में आतंकी कनेक्शन की जांच भी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस प्रकरण में आतंकी एंगल की भी जांच कर रही हैं। जिन नंबरों से किशोरी के परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई और जिस नेटवर्क से लड़की को दिल्ली के त्रिनगर कैंप तक पहुंचाया गया उन सब पर खुफिया विभाग की नजर है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। मोबाइल डिवाइसेज, कॉल रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया चैट्स की डिजिटल फोरेंसिक जांच शुरू की गई है।