कार की चपेट में आने से टाकीज मैनेजर की मौत

कार की चपेट में आने से टाकीज मैनेजर की मौत

भिलाई  मिराज सिनेमा के मैनेजर रिवर्स हो रही कार की चपेट में आने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि शिवा पब्लिक स्कूल के पास मैत्री विहार निवासी रंजीत शर्मा अपने घर के आंगन में बैठकर पेपर बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने वाला पड़ोसी साकीर अहमद अपनी कार सीजी 07 एफजे 7647 रिवर्स करते हुए रंजीत शर्मा को अपने चपेट में ले लिया।

इस दौरान उनकी पत्नी बच्चें भी बाल-बाल बच गए। खबर लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर चालक को के खिलाफ कार्रवाई किया है। मृतक रंजीत शर्मा सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा में मैनेजर पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद आसपास के लोग घटना को देखने पहुंचे थे।

पुलिस संदेह जता रही है कि कार अनियंत्रित हो गया होगा तभी रिवर्स के बाद कार नहीं रुक पाया और सीधा रंजीत शर्मा को चपेट में ले लिया। मामले में जांच अधिकारी कांशीनाथ मंडावी ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। रिवर्स के चपेट में घटना कैसे हुआ है। जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। फिलहाल विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग बच्ची ने 45 साल के व्यक्ति का गला घोंटकर की हत्या
Next post कब्जाधारकों को विधायक का समर्थन,BSP एसोसिएशन की नाराजगी, ये वोटों की राजनीतिक