ताज़ा खबर
Home / गोडसे की पूजा करने वाले थामा कांग्रेस का हाथ

गोडसे की पूजा करने वाले थामा कांग्रेस का हाथ

भोपाल
पिछले चुनाव में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के टिकट पर पार्षद चुने गए बाबूलाल चौरसियाकांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बुधवार को राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर ग्वालियर के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी मौजूद थे।बाबूलाल चौरसिया साल 2017 में चर्चा में आए थे, जब वे ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाने के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि, बुधवार को कांग्रेस में शामिल होते ही उनके सुर बदल गए। चौरसिया ने कहा कि हिन्दू महासभा ने उन्हें अंधेरे में रखकर गोडसे की पूजा कराई थी। उन्होंने यह दावा भी किया के वे पिछले 2-3 सालों से हिंदू महासभा के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर चल रहे थे। बाबूलाल पहले भी कांग्रेसी थे। पिछली बार चुनाव में उन्हें कांग्रेस का टिकट नहीं मिला तो हिंदू महासभा में शामिल होकर पार्षद का चुनाव लड़ा था और जीते थे।चौरसिया के ह्रदय परिवर्तन पर बीजेपी के साथ कांग्रेसी नेताओं ने भी निशाना साधा है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस महात्मा गांधी का प्रयोग नोटों और वोटों के लिए करती है। कांग्रेस की सोच विभाजनकारी है। वहीं कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा है कि वे चौरसिया की कांग्रेस में एंट्री का विरोध करेंगे।अग्रवाल ने कहा कि गोडसे की पूजा करने वालों को कांग्रेस में शामिल नहीं करवाना चाहिए, हम इसके सख्त खिलाफ हैं। कमलनाथ की जानकारी में सारी चीजें नहीं होंगी, इसलिए उन्होंने पार्टी में शामिल करा दिया। इसका विरोध किया जाएगा।

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *