



रायपुर: सोमवार देर रात पुलिस लाइन में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के हवलदार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। नीचे गिरने की आवाज सुनकर साथी जवान बैरक से बाहर दौड़े तो देखा कि हवलदार खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।



बैरक की दूसरी मंजिल से नीचे पड़ा था हवलदार
जानकारी के मुताबिक, जशपुर निवासी विजय खलखो CAF (58) की दूसरी बटालियन में हवलदार पदस्थ था। इस बटालियन की एक कंपनी रायपुर पुलिस लाइन के बैरक ‘A’ में है।
सोमवार रात करीब 11.30 बजे जवानों ने बैरक की दूसरी मंजिल से नीचे किसी के गिरने की आवाज सुनी। इस पर वे दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि विजय खलखो खून से लथपथ नीचे पड़ा हुआ है। इस पर वे खलखो को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सीनियर अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया है। गिरने के स्थान पर खून के निशान मिले हैं। हवलदार के बैरक और सामान की जांच की गई है। अभी तक सुसाइड नोट जैसा कुछ मिला नहीं है।
अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिससे पता चल सके कि कांस्टेबल ने आत्महत्या की या गलती से इमारत से नीचे गिर गया।
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कांस्टेबल कुछ समय से परेशान था। फिलहाल मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी गई है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
