



भिलाई नगर निगम के लक्ष्मीनारायण वार्ड 44 के बीजेपी प्रत्याशी दया सिंह की खुर्सीपार में पुलिस के झड़प हो गई। दया सिंह ने आरोप लगाया कि अंदर बोगस वोटिंग की जा रही है। इसलिए वह अंदर जा रहे हैं। दया सिंह जब अंदर जाने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई।



उधर, रिसाली नगर निगम में एक मतदाता ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। मतदाता ने बताया कि जब वह वार्ड 25 में वोट डालने पहुंचा तो उसे कह दिया गया कि आपने तो वोट डाल दिया है। यह सुनने के बाद वह हैरान हो गया। जब उसने विरोध किया और बताया कि मैंने वोट नहीं डाल है तो दोबारा सेक्टर प्रभारी ने उससे वोड डलवाया।
Jagatbhumi Just another WordPress site
