सब इंजीनियर ने किया सुसाइड

रायगढ़ जिले में एक सब इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया है। बताया गया है कि सब इंजीनियर सोमवार को ड्यूटी के लिए घर से निकला थ। फिर वापस अपने घर नहीं लौट सका है। उसकी केलो डैम के पास एक कमरे में फांसे के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, केलो बिहार में रहने वाले सब इंजीनियर एसएस नेताम पिछले कुछ सालों से केलो परियोजना में पद्स्थ था। वो रोज की तरह सोमवार को घर से ड्यूटी के लिए निकला था। काम करने वाले कर्मचारी केलो डैम में काम करने के लिए पहुंचे थे।

इसी दौरान उन्होंने देखा कि एसएस नेताम की लाश डैम के मॉडल रूम में फंदे पर लटकी हुई है। जिसके बाद कर्मचारियों ने ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी है। घटनास्थल के पास से ही नेताम की स्कूटी भी बरामद की गई है। वो जर्जर हो चुका है। कई दिनो से कमरे का उपयोग नहीं करने के चलते उसमें पेड़ भी उग गए हैं।

पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घटना के संबंध में पुलिस ने नेताम के परिजनों को भी जानकारी दी है। अभी एसएस नेताम के संबंध में कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस इस मामल में नेताम के परिजनों से भी पूछताछ करेगी।

केलो परियोजना रायगढ़ जिले के लाखा नामक गांव में केलो नदी पर स्थित है। इस परियोजना की शुरुआत जांजगीर और रायगढ जिले के गांवों में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने शुरू की गई गई थी। इस परियोजना की शुरुआत 2008 में हुई थी, जो 2014 में पूर्ण हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चुनाव के लिए सरोज पाण्डेय को मिली जिम्मेदारी
Next post दहेज उत्पीड़न मामले में स्टेट बैंक मैनेजर, उनकी मां गिरफ्तार