अमरनाथ गुफा के नजदीक बादल फटा, कोई हताहत नहीं

अमरनाथ गुफा के नजदीक बादल फटा, कोई हताहत नहीं

दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बुधवार को बादल फटने की घटना हुई। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अपराह्न में हुई, जिससे पहाड़ों से पत्थर टूट कर गिरने लगे। इसके कारण कुछ टेंट क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की दो टीमें पहले से ही पवित्र गुफा में तैनात हैं, जबकि गांदेरबल जिले से एक अतिरिक्त टीम को तैनात किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण,  सिंधिया ने भूपेश बघेल को समझाया ‘टिकाऊ’ और ‘बिकाऊ’ का फर्क
Next post एक झटके में तहस-नहस हो गया पूरा गांव