ताज़ा खबर
Home / देश / देशभर में ईद-उल-फितर का जश्न, 439 मस्जिदों , 3865 ईदगाहों में ईद-उल-फितर की पढ़ी गई नमाज

देशभर में ईद-उल-फितर का जश्न, 439 मस्जिदों , 3865 ईदगाहों में ईद-उल-फितर की पढ़ी गई नमाज

लखनऊ: यूपी में गुरुवार को ईद मनाई जा रही है। सुबह प्रदेश में करीब 29 हजार 439 मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जा रही है। नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। ईद की नमाज अदा कर लोग मुल्क में अमन-चैन बरकरार रहने की दुआ कर रहे हैं।लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर समेत हर जिलों में नमाज पढ़ी जा रही है। नमाज से जुड़ी हर पल की खबर और तस्वीरें भास्कर पर देख और पढ़ सकते हैं। इससे पहले बुधवार रात को चांद नजर आने के बाद रात भर मार्केट में खरीदारी हुई।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *