



लखनऊ: यूपी में गुरुवार को ईद मनाई जा रही है। सुबह प्रदेश में करीब 29 हजार 439 मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जा रही है। नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। ईद की नमाज अदा कर लोग मुल्क में अमन-चैन बरकरार रहने की दुआ कर रहे हैं।लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर समेत हर जिलों में नमाज पढ़ी जा रही है। नमाज से जुड़ी हर पल की खबर और तस्वीरें भास्कर पर देख और पढ़ सकते हैं। इससे पहले बुधवार रात को चांद नजर आने के बाद रात भर मार्केट में खरीदारी हुई।



Jagatbhumi Just another WordPress site
