



नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने लोकसभा में राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्मृति इरानी ने राहुल को अभद्र इशारे पर घेरा। इरानी ने कहा कि सदन के इतिहास में पहली बार इतना अभद्र व्यवहार देखने को मिला। राहुल गांधी ने लोकसभा से बाहर जाते हुए अभद्र इशारा किया, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। स्मृति का आरोप था कि संसद में जब महिलाएं बैठी हुई थीं तब कोई इस तरह फ्लाइंग किस का इशारा करके जाए तो यह काफी अभद्र है।


