कॉलेज के बाहर लड़की की रॉड से पीट-पीट कर हत्या, शादी से किया था इनकार; आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के मालवीय नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लड़की की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप कॉलेज के एक छात्र पर लगा है। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम नरगिस है। फरार आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लड़की ने शादी से इनकार कर दिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी। आरोपी की पहचान संगम विहार में रहने वाले 28 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने बताया कि पुलिस को आज दोपहर तकरीबन 12 बजे के आसपास जानकारी मिली थी कि ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक लड़का एक लड़की को जान से मारकर भाग गया है। हालांकि कुछ ही देर में आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, लड़की की उम्र 25 साल के आस पास है। एक अफसर ने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लड़की के सिर से खून बह रहा था। शव के पास से ही एक लोहे की रॉड मिली है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रॉड को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next post ममता हुई शर्मसार! iphone के लिए मां ने 8 महीने के मासूम को बेचा