कंटेनर ने वाहनों को मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के  धुले  जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा  हुआ, जहां एक कंटेनर ट्रक ने दो गोड़ियों को टक्कर मारी और फिर हाईवे पर बने एक होटल में जा घुसा। इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर गांव के नजदीक सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ।

उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके बाद ड्राइवर वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक और कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक हाईवे पर एक बस स्टैंड के पास बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से कुछ लोग बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 6 हजार पन्ने करेंगे शराब घोटाले का पर्दाफाश, ईडी ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट
Next post शुक्ला गिरफ्तार, घर पर चलाया जा सकता हैं बुलडोजर