ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / इंडियन आर्मी की ताकत के सामने कितने दिन तक टिकेगी पाकिस्तानी फौज, किसकी होगी जीत? हिला देगा जवाब!

इंडियन आर्मी की ताकत के सामने कितने दिन तक टिकेगी पाकिस्तानी फौज, किसकी होगी जीत? हिला देगा जवाब!

Pakistan military power

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान से छिड़ा नया विवाद

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने अभी हाल ही में भारत और कश्मीर को लेकर तीखी बयानबाजी की थी. इन सबके बाद से दोनों देशों की सेनाओं की ताकत पर फिर से बहस शुरू हो गई.

Indian army vs Pakistani army strength

भारत और पाकिस्तान में युद्ध हो तो कौन जीतेगा?

अब सवाल उठता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो, तो कौन-सी सेना ज्यादा ताकतवर है? साथ ही ये सवाल भी उठा ति पाकिस्तान भारत के सामने कितने दिनों तक टिक पाएगा?

Indian military power

भारत के पास है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना

ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पास 14.44 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं, पाकिस्तान की बात की जाए तो इनके पास एक्टिव सैनिक सिर्फ 6.5 लाख हैं.

Indian paramilitary

पैरामिलिट्री में भी भारत का पलड़ा भारी

जानकारी के अनुसार, भारत के पास 25 लाख से ज्यादा अर्धसैनिक बल (पैरामिलिट्री) हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 5 लाख. यह बड़ा अंतर भारत की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाता है.

India Pakistan defense equipment

भारत के पास ज्यादा खतरनाक टैंक और मिसाइलें

भारतीय सेना के पास अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस और पिनाका जैसे हथियार हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 3700 के करीब टैंक हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी और मारक क्षमता में भारत पाकिस्तान से आगे है.

Indian air force vs Pakistan air force

वायुसेना में भी भारत की धुआंधार ताकत

भारतीय वायुसेना के पास 2229 एयरक्राफ्ट, जिसमें 600 फाइटर जेट्स हैं. राफेल, मिराज, मिग-29 और सुखोई जैसे आधुनिक फाइटर जेट भारत को एयर स्ट्राइक में बेहद ताकतवर बनाते हैं. पाकिस्तान के पास 1434 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें सिर्फ 387 फाइटर जेट शामिल हैं.

India Pakistan navy comparison

नौसेना में भी भारत की पकड़ मजबूत

भारत के पास 150 युद्धपोत, परमाणु पनडुब्बियां और INS विक्रांत जैसे विमानवाहक पोत हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 114 जहाज और 8 पनडुब्बियां हैं.भारत के पास एडवांस मिसाइल सिस्टम हैं, जो किसी भी दुश्मन को आसानी से हरा सकती हैं.

India Pakistan war

पाकिस्तान की रैंक 9वें से गिरकर 12वें पर

हालांकि, पाकिस्तान के पास भी मिसाइलें हैं, लेकिन भारत की रेंज और टेक्नोलॉजी ज्यादा उन्नत है. भारत की ग्लोबल रैंकिंग वैल्यू 0.1025 है, जो इसे काफी ताकतवर बनाती हैं. वहीं, पाकिस्तान 0.1695 अंक के साथ 12वें नंबर पर है.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *