ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / भीख मांगकर गुजारा करने वाले परिवार ने दावत पर खर्च किए 12 करोड़ रुपये, हजारों लोग पहुंचे तो वीडियो हुआ वायरल

भीख मांगकर गुजारा करने वाले परिवार ने दावत पर खर्च किए 12 करोड़ रुपये, हजारों लोग पहुंचे तो वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान से आए दिन अजब-गजब घटनाएं सामने आती रहती है। इंटरनेट पर पड़ोसी मुल्क का एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बड़े दावत की तैयारी का नजारा दिखाई पड़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस दावत का आयोजन देश के एक भिखारी परिवार ने किया है। जिसमें करीब 8 हजार लोग आमंत्रित थे। इस आयोजन में परिवार ने करीब 12 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए थे।

यही नहीं अभी और सुनिए, मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए परिवार ने गाड़ियों का इंतजाम भी किया था। साथ ही, 2000 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी। पाकिस्तान के गुजरांवाला में झगी वासु कांगड़ा समुदाय ने यह ऐतिहासिक आयोजन अपनी मां के 40वें जन्मदिन पर रखा था।

वायरल वीडियो में एक खुली जगह पर हजारों लोगों के खाने की तैयारी होती देखी जा सकती है। क्लिप में आगे खाने की डिश भी दिखाई गई है। गुजरांवाला में झगी वासु ने अपनी मां के 40वें जन्मदिन पर ऐसा जश्न मनाया, जिसे देखकर करोड़पति लोग भी दंग है। इस कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों को एक निजी टेबल और कुर्सी पर बैठा कर खाना खिलाया गया।

मेहमानों को दोपहर के खाने में सिरी पाये, गर्म नान चावल परोसा गया। रात के खाने में मटन, चावल, नान और कई प्रकार की मिठाईयां भी परोसी गई। यह कार्यक्रम रहवली रेलवे स्टेशन के मैदान में आयोजित किया गया था। जिसमें हजारों लोगों की भीड़ ने खाना खाया है।

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *