



जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के चलते जिले में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। इसके चलते मरीज तेजी से डिस्चार्ज हो रहे हैं और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो रहे हैं। होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर में अधिकारी लगातार लोगों की ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परिजनों और मरीजों को कहा गया है कि 94 से नीचे ऑक्सीजन का स्तर आते ही तुरंत हॉस्पिटल में एडमिशन एडमिट होने की कार्रवाई करें। सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है ल। इसके साथ ही कोविड सस्पेक्टेड मरीजों के लिए भी आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता की दिशा में लगातार कार्य किया गया है जिसके बूते जिले के मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड के किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
डीसीएच शंकरा-55 बेड
आईसीयू-1
एचडीयू-6 बेड
जंबो सिलिंडर ऑक्सीजन बेड-06
जिला अस्पताल
आईसोलेशन वार्ड – 44 बेड
कोविड विंग
आईसीयू -02 बेड
ऑक्सीजन बेड -38
सुपेला हॉस्पिटल- 57 बेड
धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-
ऑक्सीजन बेड- 14
चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल-
ऑक्सीजन बेड- 176
निकुम स्वास्थ्य केंद्र-14
कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र-
ऑक्सीजन बेड्स-09
अहिवारा स्वास्थ्य केंद्र-
ऑक्सीजन बेड्स-14
उतई स्वास्थ्य केंद्र- 19
इन अस्पतालों में मरीजों के लिए इतने बेड है रिक्त।



Jagatbhumi Just another WordPress site
