ताज़ा खबर
Home / हैदराबाद / पेद्दापल्ली में ट्रेन हादसा, 11 डब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-चेन्नई मार्ग पर यातायात ठप

पेद्दापल्ली में ट्रेन हादसा, 11 डब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-चेन्नई मार्ग पर यातायात ठप

तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के ग्यारह डब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेलवे यातायात में भारी रुकावट आई है. जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से काजीपेट जा रही ये मालगाड़ी लोहे की कॉइल लेकर जा रही थी. जब यह पेद्दापल्ली जिले के राघवपुर और कन्नाल के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे के बाद ट्रेनें घंटों तक फंसी रही जिससे दिल्ली और चेन्नई के बीच यातायात प्रभावित हुआ.

मालगाड़ी के ग्यारह डब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली-चेन्नई मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. न केवल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें बल्कि एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें और अन्य मालगाड़ियां भी ट्रैक पर फंसी रही. यात्रियों को इस दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई ट्रेनों की गति बहुत धीमी हो गई या वे बीच रास्ते में रुक गईं.

घटनास्थल पर पहुंची रेलवे कर्मचारियों की टीम
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन को घटना की सूचना मिली और तुरंत ही रेलवे कर्मचारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. कर्मचारियों ने जल्द से जल्द रास्ता खोलने के लिए मरम्मत कार्य शुरू किया. हालांकि इस दुर्घटना के कारण यातायात में देरी होने के कारण कई ट्रेनें घंटों तक अपने निर्धारित समय से पीछे चलने लगीं. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अगले कुछ घंटों में इस हादसे से निपटने के लिए कई उपाय किए.

रेलवे प्रशासन कर रही है दुर्घटना की जांच
यह घटना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है क्योंकि मालगाड़ियों के बड़े हादसों के कारण यात्री और मालवाहन दोनों का समय और सामान प्रभावित होते हैं. रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके और रेलवे यातायात को और सुरक्षित बनाया जा सके.

About jagatadmin

Check Also

भारत से हो, हिंदू हो… दुबई में अल्लाह-अल्लाह बोलते हुए तेलंगाना के वर्कर्स को चाकू से गोदता रहा पाकिस्तानी

हैदराबाद : दुबई में एक पाकिस्तानी नागरिक ने तेलंगाना के दो मजदूरों की हत्या कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *