



दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को व्यय लेखा का समुचित परीक्षण किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश हेतु 17 अक्टूबर 2023 को अत्यावश्यक बैठक प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में रखी गयी है, जिसमें भारत सरकार की ओर से नियुक्त विनय कुमार साहू, इनकम टैक्स ऑफिसर तथा संतोष कुमार, आयकर निरीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाएंगे।



अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी प्रवर्तन एजेंसियां यथा आबकारी/एसजीएसटी/पुलिस/ई.ई.एम. में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा की गयी तैयारी एवं अब तक के कार्यों के विवरण के संबंध में पी.पी.टी तैयार कर बैठक में स्वयं उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
