



बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ प्रेम विवाह की सच्चाई को उजागर कर दिया, बल्कि रिश्तों की बुनियाद पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आठ साल पहले जिस महिला ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए समाज और परिवार से लड़ाई लड़ी. वही अब दो बच्चों को छोड़कर दूसरे प्रेमी संग फरार हो गई. यही नहीं जब पति को पता चला कि पत्नी और उसका प्रेमी एक गांव में छिपे हैं तो वह पत्नी को लेने पहुंचा. इस पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला कर दिया.
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर किया हमला
इस बीच रामकुमार को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत स्थित राजापुर गांव में एक युवक रोहित के साथ रह रही है. पति जब अपनी पत्नी को घर लाने वहां पहुंचा तो मामला और बिगड़ गया. महिला और उसके प्रेमी रोहित ने मिलकर रामकुमार पर हमला कर दिया. बुरी तरह आहत रामकुमार किसी तरह अपनी जान बचाकर सुबेहा थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा. उसने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ साजिश, हमले और परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और फरार महिला व उसके कथित प्रेमी की तलाश जारी है.



गैरेज में काम करने वाला ही भगा ले गया पत्नी
बताया जा रहा है कि रामकुमार मिश्रा फैजाबाद जनपद में एक गैरेज चलाता है. कुछ समय पहले पत्नी के गांव से युवक रोहित काम की तलाश में उसी गैरेज पर आया था. गैरेज पर काम करते-करते रोहित की रामकुमार की पत्नी से नजदीकियां बढ़ने लगीं. धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध इतने गहरे हो गए कि उन्होंने साथ भागने का फैसला कर लिया. इसके बाद दोनों फरार होकर बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरुई पंचायत स्थित राजापुर गांव में रहने लगे. जब रामकुमार को इसकी भनक लगी और वह पत्नी को समझाने व घर लाने राजापुर पहुंचा तो वहीं उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की.
Jagatbhumi Just another WordPress site
