‘सिंदूर मिटाने वालों को खानदान खोना पड़ा…’, सीएम योगी ने Operation Sindoor को बताया बहन-बेटियों का बदला

लखनऊ। आपात स्थिति में चेतावनी प्रणाली और बचाव व राहत कार्य के अभ्यास के पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बुधवार को प्रदेश भर में मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट किया गया। 

लखनऊ पुलिस लाइन में नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकियों का सफाया करने वाली सेना को बधाई देते हुए कहा कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने का काम किया, उनको अपना खानदान खोना पड़ा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में किसी ने इस तरह का दुस्साहस दिखाया तो देश की सेनाएं इससे भी तगड़ा जवाब देंगी। देश की तरफ आंख उठाने वालों से निपटना भारत की सेनाओं को आता है। 

सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की सेना की बहन-बेटियों के प्रति संवेदना का प्रतीक है। सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन है। उन्होंने पहलगाम हमले पर सेना की कार्रवाई को निर्णायक बताया।

 

कहा, देश की आन, बान और शान के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। देश सर्वप्रथम है। सेना की कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि गांव, शहर और मोहल्लों में जब भी सुरक्षा से जुड़ा मामला सामने आएगा, तब सबसे पहले देश की चिंता की जाएगी। केवल एनसीसी, होमगार्ड या स्काउट नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा एजेंसियों के साथ जुड़ना होगा।

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और देश की सुरक्षा में सहभागी बनें। मुख्यमंत्री ने तीनों सेनाओं, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बेटी के लिए बनाई रील, उसमें कैद हुए पहलगाम के आतंकी! पिता ने NIA को सौंपा वीडियो
Next post विवाह में डीजे पर गाना के विवाद और तंदूरी रोटी कम पड़ने से भिड़े दो पक्ष, दो की मौत