






महिला का चिल्लाने की आवाज सुन वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल उसके हाथों से चाकू छीना। इसके बाद पीड़िता ने हंगामा करते हुए एसएसपी कार्यालय पर ही प्रार्थना पत्रों की प्रति रखकर आग लगा दी। हांलाकि इससे पहले भी महिला एसएसपी की गाड़ी के आगे लौट चुकी है और एक बार खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश कर चुकी है।

यह था मामला
वर्ष 2022 में नौचंदी थाने की कैलाशपुरी चौकी प्रभारी रहे केके गौतम ने महिला को नगर निगम के ठेकेदार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भेजा था। जमानत पर आने के बाद महिला ने कोर्ट के आदेश पर दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस जांच में दारोगा पर दुष्कर्म करने की पुष्टि नहीं हो पाई। तब से महिला दारोगा के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए भटक रही है।