ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / सड़क पर अकेला देख 7 कुत्तों ने किया हमला, फिर बंदे ने जो किया वो देख जनता बोली- बेल्ट का ऐसा उपयोग नहीं देखा!​

सड़क पर अकेला देख 7 कुत्तों ने किया हमला, फिर बंदे ने जो किया वो देख जनता बोली- बेल्ट का ऐसा उपयोग नहीं देखा!​

सुनसान सड़क पर अकेले चलते लोगों पर अक्सर आवारा कुत्ते भौंकना शुरू कर देते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग या तो चुपचाप आगे बढ़ जाते हैं या फिर सतर्क होकर रास्ता बदल लेते हैं। लेकिन सोचिए, जब एक नहीं बल्कि 6–7 कुत्तों की टोली सामने आ जाए तो कोई क्या करेगा?

सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो अमृतसर का बताया जा रहा है। इसमें एक शख्स पैदल जा रहा होता है, तभी अचानक आवारा कुत्तों की पूरी फौज उस पर अटैक कर देती है। लेकिन बंदा घबराता नहीं है, बल्कि वो झट से अपनी पैंट की बेल्ट निकालता है और कुत्तों पर वार करने लगता है। उसकी यह बेल्ट ट्रिक इंटरनेट की जनता को खूब पसंद आ रही है। कई यूजर्स मजाक में लिख रहे हैं – अब तो पायजामे में भी बेल्ट लगाकर निकलूंगा!

अब तो मैं भी बेल्ट लेकर निकलूंगा

अब तो मैं भी बेल्ट लेकर निकलूंगा

इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के X हैंडल से 14 जून को पोस्ट किया गया था। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 77 हजार से अधिक व्यूज और लगभग पांच हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि सौ से ज्यादा यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने कहा- ये अच्छा आईडिया है अब तो मैं भी बेल्ट लेकर निकलूंगा। दूसरे ने कहा- बंदे ने सही दिमाग लगाया।

इसी तरह तीसरे यूजर ने प्रतिक्रिया दी – अब तो भाई पयजामे में भी बेल्ट लगाकर निकलूंगा। हालांकि, कुछ यूजर ने इस दृश्य को डरावना बताया। उन्होंने कहा कि यह भयावह है.. अगर बेल्ट से अपना बचाव नहीं करता तो कुत्ते उसे नोच डालते!इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया- पुतलीघर इलाके में आवारा कुत्तों का हमला,राह चलते शख्स ने बेल्ट से किया बचाव। हैंडल के अनुसार यह मामला अमृतसर का है।

About jagatadmin

Check Also

धर्मांतरण पर प्रहार, घर वापसी से मिली नई राह, पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल के 70 से अधिक लोगों ने की अपने मूल धर्म में वापसी, विधायक ने पैर पखारकर किया अभिनंदन

पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा पंडरिया विधानसभा में निरंतर सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार से लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *