ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / कोचिंग सेंटर बना कुश्ती का अखाड़ा, दो लड़कों के बीच जमकर चले चप्पल और लात-घूंसे, लड़ाई का वीडियो वायरल

कोचिंग सेंटर बना कुश्ती का अखाड़ा, दो लड़कों के बीच जमकर चले चप्पल और लात-घूंसे, लड़ाई का वीडियो वायरल

कोचिंग सेंटर में दो स्टूडेंट्स की लड़ाई का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिसमें दोनों ही बच्चे बुरी तरह से एक-दूसरे पर अटैक करते नजर आ रहे है। वैसे तो कोचिंग-स्कूल पढ़ाई के लिए होते है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह कुश्ती के मैदान में बदल चुके हैं। जहां दो लड़के थप्पड़ और चप्पलों से एक दूसरे पर प्रहार करते नजर आ रहे है।

खुलेआम क्लास के अंदर इस तरह दो लड़कों की लड़ाई को पूरी क्लॉस एंजॉय कर रही है। बजाय लड़कों को एक-दूसरे से अलग करने के वीडियो रिकॉर्ड करते हुए स्टूडेंट्स लाइव कमेंट्री करते सुने जा सकते है। कोचिंग की इस भिड़ंत पर यूजर्स भी जमकर मौज ले रहे हैं।

कोचिंग सेंटर में जमकर चले लात-घूंसे और चप्पल…

कोचिंग सेंटर में जमकर चले लात-घूंसे और चप्पल…

इस वीडियो की शुरुआत में एक लड़का दूसरे छात्र को नीचे दबाया होता है। लेकिन जैसे ही वह उठता है, सामने वाले पर लगातार चप्पलों की बरसात कर देता है। दोनों ही तरफ से जमकर चप्पल और थप्पड़ बरसने चालू हो जाते है। इस बीच थप्पड़ बरसाने वाले लड़का धक्का खाकर सीट पर बैठ जाता है। फिर वह दोबारा उठकर सामने वाले लड़के से लड़ाई करनी चालू कर देता है।

दोनों स्टूडेंट्स की लड़ाई के दौरान, पूरी क्लॉस तमाशबीन बनी होती है। छात्रों को लड़ाई देखने में किसी क्रिकेट मैच से भी अधिक आनंद आ रहा होता है। ऐसे में बच्चे इस लड़ाई की लाइव कमेंट्री कहते हुए भी सुनाई देते है। इसी के साथ लगभग 24 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है।

चप्पल का सही उपयोग, सटीक निशाना…

चप्पल का सही उपयोग, सटीक निशाना…

छात्रों की लड़ाई के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर मौज लेते नजर आ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा- भाई यार कोचिंग इंस्टीट्यूट में सिलेबस के साथ ‘एक्शन सीन’ भी चल रहे हैं! अब तो एडमिशन फीस के साथ पॉपकॉर्न भी लेना पड़ेगा! दूसरे ने लिखा कि गलत, बात है इतने महंगे कोचिंग में कम से कम जूते पहन कर तो लड़ना बनता ही था।

तीसरे ने कहा कि पढ़ाई के अलावा यहां सब कुछ देखने को मिल रहा है। चौथे यूजर ने लिखा कि चप्पल का बिल्कुल सही उपयोग हो रहा है, लगता है भाई की मम्मी ने भी यहीं से कोचिंग ली होगी। ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *