ताज़ा खबर
Home / Tamilnaidu / जानबूझकर कराया गया एक्सीडेंट…रेलवे ने NIA को सौंपी मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे की जांच

जानबूझकर कराया गया एक्सीडेंट…रेलवे ने NIA को सौंपी मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे की जांच

मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (12578) हादसे को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़ा बयान दिया है. रेलवे को आशंका है कि हादसा जानबूझकर कराया गया. हादसा तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर हुआ. ट्रेन को आगे जाने के लिए हरी झंडी मिल गई थी, जैसे बालासोर के मामले में हुआ था. ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई. वहां पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. वहां पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी.

पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. ड्राइवर सतर्क था. झटका महसूस होने पर उसने ब्रेक लगा दिया. इस हादसे में कई घायल हो गए. कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. रेलवे के तरफ से इस हादसे की जांच एनआईए को सौंपी गई है. रेलवे ने CRS जांच का भी आदेश दिया है.

रेलवे ने CRS जांच का भी आदेश दिया

रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया. सभी एंगल से जांच की जाएगी. रेलवे कर्मचारी की गलती के कारण हादसा हुआ है या किसी ने जानबूझकर करवाई है. इन तमाम एंगल से जांच किया जाएगा. रेलवे के तरफ से सीएसआर जांच के अलावा एनआइए भी इस घटना की जांच करेगी. फेस्टिब सीजन के कारण ट्रेन में बहुत बड़ी संख्या में यात्री थे. गनीमत रही कि कोइ जन माल का नुकसान नहीं हुआ.

दक्षिणी रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

हादसे के बाद दो डिब्बों में लगी आग

तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर जब मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई तो उसके दो डिब्बों में आग लग गई और करीब 12-13 डिब्बे बेपटरी हो गए. इस हादसे में 19 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने घायलों से मुलाकात की.

मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों डायवर्ट किया गया. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कहा है कि सभी यात्रियों को ईएमयू से चेन्नई सेंट्रल ले जाया जा रहा है. उन्हें मुफ्त भोजन-पानी और नाश्ता सहित दरभंगा और अन्य गंतव्यों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक नई ट्रेन तैयार की गई है.

About jagatadmin

Check Also

300 सोने के सिक्के, 70 लाख कैश, 2.5 करोड़ की शादी, इसके बाद भी ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे परेशान, महिला ने दी जान

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में दहेज उत्पीड़न का एक बड़ा ही दर्दनाक मामला सामने आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *