निर्दलीय प्रत्याशी से मतदाताओं का मोह भंग होते जा रहा हैं….

निर्दलीय प्रत्याशी से मतदाताओं का मोह भंग होते जा रहा हैं….

भिलाई-पार्षद चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टीयों द्वारा अपना प्रचार प्रसार के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकन्डे अपना रहे हैं। वही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने को कम नहीं आकते हैं। रैलियों के माध्यम से कई तरह के प्रलोभन को लेकर भी हथकण्डे अपनाने में पीछे नहीं हैं।

जानकारी के अनुसार वार्ड 9 निर्दलीय महिला प्रत्याश्ी सीड़ी निशान पर खड़ी होकर अपनी किस्मत अजमा रही है लेकिन वार्ड के मतदाताओं का कहना है, कि प्रत्याशी के पति का बैक ग्राउड सही नहीं होनेे के करण जो पहले पक्ष में महौल बना था। अब मतदाताओं का मोह भंग होते जा रहा हैं।

कारण है कि महिला प्रत्याशी पति सट्ा किंगए अवैध शराब का खुले आम करोबार करता है। और बीच रोड पर शराब का सेवन कर आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा बना रहता है।

जिससे वार्ड के लोग त्रस्त रहते हैं, यही कारण है कि सच्चे व्यक्तिगत व्यवहार के कारण ही वार्ड प्रत्याशी को चुनकर आम जनता विकास कार्याें को लेकर पार्षद पद के लिए चुनती हैं।

ताकि स्वच्छ वातावरण का माहौल खराब न हो मतदाता जागरूक हो गया है ऐसे वार्ड के समस्त मतदाताओं का कहना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत,वसूली जा रही रुपए
Next post डंडे से पीट कर मारा,पहाड़ पर दफनाया; पति गिरफ्तार