



भिलाई छठ महापर्व के पावन अवसर पर आज सुबह शहर के विभिन्न तालाबों में माताओं ने उगते हुए सूर्य को अर्ध देकर पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी छठ महापर्व में शामिल हुए।



सेक्टर 2 तालाब में छठ पर्व पर 36 घण्टे का निर्जला उपवास रखने वाली माताओं ने विधि विधान से सूर्य को अर्ध दिया और पूजा पाठ की, हाथ जोड़ कर सभी नागरिकों के सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की।
विधायक यादव ने कहा कि छठी मइया सभी के कष्टों को दूर करे औऱ सभी की मनोकामना पूर्ण करे।
पहले खुर्सीपार सूर्य कुंड तालाब पहुंचे। जहां छठ पूजा में शामिल हुए,छठ पर्व का आयोजन करने वाले समिति के सदस्यों से भी मिले।
इसके साथ ही बापूनगर, बालकनाथ मंदिर, वार्ड 38 आदि तालाब जहां छठ पूजा का आयोजन किया गया वहाँ पहुंचे। इसके बाद सेक्टर 2, सेक्टर 7 और हुडको आदि तालाब पहुंचे।
इस अवसर पर सभी समिति के सदस्यों और आम जनों से मिले। 36 घंटे उपवास रख कर छठी मईया की आराधना करने वाली माताओं से मिले और चरण स्पर्श कर सब को प्रणाम किया और सब से आशीर्वाद लिए।
Jagatbhumi Just another WordPress site
