नक्सलियों का  डिप्टी कमांडर सोड़ी देवा चढ़ा पुलिस के हत्थे

नक्सलियों का डिप्टी कमांडर सोड़ी देवा चढ़ा पुलिस के हत्थे

तेलंगाना पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। कोत्तागुड़म पुलिस की टीम ने नक्सलियों के सेक्शन डिप्टी कमांडर सोड़ी देवा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली मिनपा सहित कई बड़े हमले में शामिल था। इस खबर की पुष्टि तेलंगाना भद्राद्री कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने की है।

नक्सली सोड़ी देवा लंबे समय से एक्टिव है और वह कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। बताया गया कि सोड़ी देवा सात बड़ी घटनाओं में शामिल था, जिनमें साल 2015 में हुए कोयलीबेड़ा, पखांजुर, साल 2016 में केसीकोड़ी, कोंडागांव, 2018 में केसीकोड़ी, 2020 में मिनपा, किस्टाराम (चिंतागुफा) और कोर्सेगुड़ा की घटना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुरी जगन्नाथ मंदिर 15 मई तक बंद
Next post छत्तीसगढ़ में 12 हजार 666 नए मरीजों की पुष्टि, 199 संक्रमितों की मौत