ताज़ा खबर
Home / खास खबर / अजान के टाइम पर नहीं बजा सकेंगे हनुमान चालीसा,कमिश्नर ने जारी किया आदेश

अजान के टाइम पर नहीं बजा सकेंगे हनुमान चालीसा,कमिश्नर ने जारी किया आदेश

अजान-हनुमान चालिसा विवाद के बीच नासिक प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए परमिशन लेनी होगी. यह भी कहा गया है कि अजान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी. मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाजत नहीं होगी.

नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने कहा कि हनुमान चालिसा या भजन बजाने के लिए इजाजत लेनी होगी. अजान से 15 मिनट पहले या बाद में इसकी इजाजत नहीं मिलेगी. मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में भी हनुमान चालिसा की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यह आदेश शांति और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिया गया है.

दीपक पांडे ने आगे कहा कि 3 मई तक यानी ईद तक सभी धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए इजाजत लेनी होगी. 3 मई के बाद अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसपर सख्त एक्शन लिया  जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल आज राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, नासिक के अलावा पूरे महाराष्ट्र में यह फैसला लागू किया जा सकता है .इसके बाद धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सिर्फ इजाजत के बाद ही किया जा सकेगा. दिलीप वालसे पाटिल डीजीपी संग मीटिंग में इसका आदेश दे सकते हैं.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल का इसपर बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर राज्य की पुलिस और मुंबई के कमिश्नर बैठकर निर्णय लेंगे और गाउडलाइन तय करेंगे. पुलिस ऐसी परिस्थिति (धार्मिक तनाव) को संभालने के लिए तैनात है. किसी भी तरह का तनाव न पैदा हो इसपर हम ध्यान रख रहे हैं.

बीते दिनों महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीतिक गरम है. सबसे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे कहा था कि  मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हट जाने चाहिए वरना मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू किया जाएगा.

इसके बाद महाराष्ट्र के साथ-साथ कई दूसरे राज्यों के शहरों में भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ. सैंकड़ों महिलाओं के साथ सांसद नवनीत राणा ने भी हनुमान चालिसा पढ़ी थी. अलीगढ़, वाराणसी में भी हनुमान चालिसा का पाठ हुआ था. बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने यहां तक कह दिया था कि वह पूरे देश में मुफ्त लाउडस्पीकर बांटेंगे. उन्होंने अपील की थी कि लोग रोज हनुमान चालिसा बजाएं.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *