मोदी सरकार की स्कीम, बिटिया के लिए यूं करें 11 लाख रुपए का इंतजाम

हर माता-पिता को बिटिया की पढ़ाई और शादी के खर्च की चिंता होती है। इस चिंता को दूर करने के लिए अभी से सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करें।

इस योजना में निवेश कर आप बेटी के भविष्य के लिए मोटी रकम जुटा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे इस योजना में निवेश कर 21 साल की उम्र में बिटिया के लिए 11 लाख से ज्यादा की रकम का इंतजाम हो सकता है।

अगर 15 साल की अवधि के लिए प्रति माह 2 हजार रुपए का निवेश करते हैं तो बिटिया की 21 साल की उम्र में 11 लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिल जाएगी। आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है।

कुल डिपॉजिट-  3,60,000 रुपए
कुल ब्याज – 7,81,651 रुपए
मैच्योरिटी की रकम- 11,43,443 रुपए

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए खाता खोला जाता है। वहीं, एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपए का निवेश किया जा सकता है।

अकाउंट खोलने की तारीख से पंद्रह वर्ष की अवधि पूरी होने तक खाते में रकम डिपॉजिट किया जाता है।

इस अकाउंट पर टैक्स छूट भी मिलती है। सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस तक में खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट को भारत में कहीं भी ट्रांसफर कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दहेज उत्पीड़न मामले में स्टेट बैंक मैनेजर, उनकी मां गिरफ्तार
Next post बदल गए रसोई गैस बुक कराने के नियम