



तिल्दाः रायपुर जिले के तिल्दा में एक बेटी ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दी। पिता अपने घर में सो रहा था, तभी बेटी ने उन पर लाठी से ताबड़तोड़ वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। सुबह परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। ये पूरा मामला बिलाडी गांव का है।



मृतक हुबलाल ग्राम बिलाडी में अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक की 9 बेटियां और एक बेटा है। इस हत्याकांड को तीसरे नंबर की बेटी कल्पना ने अंजाम दिया है। आरोपी बेटी कल्पना भारती (26 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मौके से हत्या के लिए उपयोग में लाए गए डंडे को भी पुलिस ने बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि कोरोना के दौरान उनकी मां की मौत हो गई। इसके बाद से ही पिता उनको बुरी नजर से देख रहा था। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
