ताज़ा खबर
Home / panjab / सीएम चन्नी – कांग्रेस सरकार बनी तो हर साल देंगे 8 मुफ्त गैस सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये

सीएम चन्नी – कांग्रेस सरकार बनी तो हर साल देंगे 8 मुफ्त गैस सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये

पंजाब के मुख्यमंत्री ने एलान करते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार हर साल लोगों को 8 गैस सिलेंडर मुफ्त में देगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी ने गरीब और जरुरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद के दौर पर हर महीने 1100 रुपये की राशि देने का वादा किया है.

इससे पहले शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बरनाला में कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष बांसल के हक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बरनाला के लोग एक तरफ़ हो चुके हैं और कांग्रेस पार्टी को ही जिताना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया था कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनने जा रही है.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को प्रचार अभियान के दौरान कैप्टन अमरिंदर, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान को भी निशाने पर लिया था. बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस प्रदेश में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोटिंग होगी. वही 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.

About jagatadmin

Check Also

रायकोट एसडीएम आफिस में विजिलेंस की रेड:24.06 लाख कैश बरामद, अफसर फरार-स्टेनो को हिरासत में लिया, रिश्वत लेने की चर्चा

लुधियाना के रायकोट में एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली के दफ्तर में विजिलेंस ने गुरुवार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *