



कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्यप्रदेश की सीमा से लगे ग्राम पंचायत भुरसी पकरी के आश्रित ग्राम बरपानी में शादी में जुटे बैगा परिवार के तिन्हा बैगा ने अपनी पत्नी के चरित्र की शंका पर अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की। साथ ही बीचबचाव करने आए एक और भाई की हत्या की। इस दौरान आरोपित का जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही पत्नी और एक भाई भी घायल है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना तरेगांव जंगल के एवं जिले के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शव को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए तरेगांव जंगल अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी युवराज साहू ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।



आरोपित तिन्हा अपने बेटे हरिलाल की शादी कर रहा था। जहां शादी समारोह में उसके परिजन जुटे थे। सोमवार को शादी का आखिरी दिन था और सभी परिजन घर के आंगन में मंडप के नीचे नाच गा रहे थे, उसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शी आरोपित के छोटे बेटे देश बैगा एवं मनोज बैगा ने बताया कि शादी समाप्ति पर सभी परिजन घर के आंगन में मंडप के नीचे नगाड़ा की धुन में नाच रहे थे। उसी दौरान अचानक आरोपित तिन्हा जोकि शराब के नशे में था, उसका अचानक अपनी पत्नी से विवाद हो गया और वह अपनी पत्नी को सबसे पहले निशाना बनाया सभी लोग मंडप के नीचे नाच रहे थे, और वह अंदर अपनी पत्नी को छोटे चाकू और कैंची से अपनी पत्नी पर वार किया, पत्नी घबराकर बाहर निकली और भागने लगी।
Jagatbhumi Just another WordPress site
