आरोपित तिन्हा बैगा पत्नी से विवाद के बाद बदहवास हो गया था। पत्नी से हुए विवाद में बीच-बचाव में आये सभी लोगों पर उसने वार किया। घटना में आरोपित का बड़ा भाई तिकतु बैगा एवं छोटे भाई जगत बैगा पिता सुखु बैगा एवं जीजा सुखराम बैगा पिता सिपाही बैगा के द्वारा बीच-बचाव करने से नाराज वह बकरी बांधने के स्थान से कुल्हाड़ी लाकर सबसे पहले जगत बैगा उसके बाद तिकतू बैगा और फिर सुखराम बैगा तीनों के गले के आसपास कुल्हाड़ी से वारकर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही जगत व तिकतु बैगा की मौत हो गई। वहीं सुखराम गंभीर अवस्था में घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया।

घटना के बाद दो भाइयों की लाश और पत्नी, छोटे और जीजा खून से लथपथ घर के आंगन में पड़े रहे और आरोपित खटिया पर लेट कर अपनी थकान मिटा रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में लिया। आरोपी नशे में इतना धुत था कि पुलिस के साथ भी बहस करने लगा और धमकी देते खटिया पर ही सोया रहा। पुलिस ने आरोपित के पास से हथियार छीन उसे थाना ले आई

कवर्धा एसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि सोमवार को तरेगांव थाना क्षेत्र के बंगौरा गांव में शादी समारोह के बीच एक आरोपित तिन्हा बैगा ने पत्नी पर चरित्र शंका टंगिया से हमला कर दिया। भाभी पर हमला होता देख आरोपित के तीनों भाई और जीजा छुड़ाने गए तो आरोपित ने उनपर भी टंगिया से हमला कर दिया जिससे मौके पर दो भाईयों की मौत हो गई वहीं पत्नी, एक भाई और जीजा गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है