ताज़ा खबर
Home / Hariyana / सैलरी से नहीं होता था गुजारा… 20000 रुपये के लिए बेच दिया ईमान, रिश्वत लेते पकड़ा गया हरियाणा पुलिस का SI

सैलरी से नहीं होता था गुजारा… 20000 रुपये के लिए बेच दिया ईमान, रिश्वत लेते पकड़ा गया हरियाणा पुलिस का SI

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) करनाल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बारोटा चौकी में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) नरेश कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर एक शिकायतकर्ता से उसके पक्ष में अदालत में गवाही देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।

पंजाब के खन्नौरी मंडी निवासी सुरेंद्र ने करनाल एसीबी को शिकायत दी थी कि उनके खिलाफ कुंडली थाना क्षेत्र की बारोटा चौकी में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और वर्तमान में वह जमानत पर बाहर हैं। मामले की जांच कर रहे एसआई नरेश कुमार ने उनसे कहा कि वह अदालत में उनके पक्ष में गवाही देंगे, लेकिन इसके लिए 20 हजार रुपये की मांग की।

एसीबी ने ऐसे बिछाया जाल
शिकायत मिलने के बाद एसीबी करनाल के इंस्पेक्टर तेजपाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार शाम को शिकायतकर्ता सुरेंद्र ने नरेश कुमार को गोहाना रोड पर बुलाया और जैसे ही सुरेंद्र ने 20 हजार रुपये की रिश्वत सौंपी, एसीबी की टीम ने तुरंत दबिश देकर एसआई नरेश को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने क्या बताया
इंस्पेक्टर तेजपाल ने बताया कि हमें शिकायत प्राप्त हुई थी कि सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में तैनात एक सब इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता से पक्ष में गवाही देने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। आज हमारी टीम ने उसे 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

SC ने मंगाई EVM, दोबारा हुई वोटों की गिनती… चुनाव के तीन साल बाद जीता हारा हुआ प्रत्याशी

पानीपत। दो वर्ष 10 माह पूर्व हुए सरपंच के चुनाव के परिणाम को सुप्रीम कोर्ट की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *