ताज़ा खबर
Home / Gujrat / गुजरात के इतिहास का सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन! अहमदाबाद में अवैध बस्ती को किया गया धवस्त

गुजरात के इतिहास का सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन! अहमदाबाद में अवैध बस्ती को किया गया धवस्त

गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम ने मंगलवार (29 अप्रैल) को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. एएमसी ने इस अभियान के तहत चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों को ध्वस्त कर दिया. इस अभियान को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने बताया कि डोला झील  इलाके में अधिकांश बांग्लादेशी रहते हैं.

अहमदाबाद पुलिस ने हाल ही में चंदोला इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे 100 से ज्यादा बांग्लादेशियों की पहचान की थी. एएमसी ने मंगलवार को अवैध रूप से रह रहे उन्हीं बांग्लादेशी बस्तियों में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत एएमसी के अफसरों चंदोला लेक इलाके के बस्तियों को ध्वस्त कर दिया.

दरअसल, गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय ने उन बांग्लादेशियों की झोपड़ियों को गिराने के आदेश दिए हैं, जिनकी पहचान अवैध निवास के रूप में हुई है. एएमसी ने पहले चरण में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के घरों पर हथौड़ा चलाने का फैसला लिया है.

1 दिन पहले काटे गए थे बिजली कनेक्शन

एएमसी अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में पूरे चंदोला इलाके में मेगा डिमोलेशन ड्राइव चलाया जाएगा. अवैध बांग्लादेशियों की झोपड़ियों का बिजली कनेक्शन भी कल दोपहर काट दिया गया था. चंदोला लेक इलाके में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के लिए करीब 80 बुलडोजर लाए गए हैं. एएमसी की डिमोलेशन के बाद मलबे को तत्काल हटाने की तैयारी है.

बता दें कि अहमदाबाद नगर निगम की ओर से चलाए गए डेमोलिशन ड्राइव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या पुलिस बलों को तैनात किया गया था. क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौके पर मोजूद थे. इसके अलावा, शहर के पीआई स्तर के सभी अफसरों को मौके पर तैनात रहने का आदेश दिया गया था.

अहमदाबाद नगर निगम की कार्रवाई को गुजरात के इतिहास का सबसे बड़ा डिमोलिशन ड्राइव माना जा रहा है. एएमसी की कार्रवाई को ‘मिनी बांग्लादेश’ पर ‘बुलडोजर स्ट्राइक’ के रूप में लोग देख रहे हैं. इस डिमोलिशन ड्राइव को एएमसी, पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा ‘ऑपरेशन क्लीन नाम से चलाया जा रहा है.

‘ऑपरेशन क्लीन’ पर ड्रोन की पैनी नजर 

AMC और गृह विभाग के समन्वय से ऑपरेशन क्लीन को अंजाम दिया जा रहा है. पूरी कार्रवाई पर ड्रोन के जरिए बाज नजर रखी जा रही है.

2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर तैनात

‘ऑपरेशन क्लीन’ को सफलतापूर्वक चलाने के लिए 2000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं. स्टेट रिजर्व पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मेगा डिमोलिशन के लिए सख्त बंदोबस्त किया है. AMC के सभी सातों जोन के एस्टेट ऑफिसर, सॉलिड वेस्ट विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के अफसर इस कार्रवाई में शामिल हैं.  इस अभियान में 80 जेसीबी और 60 डंपर का इस्तेमाल किया गया है.

पुलिस कमिश्नर के संपर्क में गृह मंत्री

‘ऑपरेशन क्लीन’ की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि के गुजरात गृह राज्य मंत्री लगातार अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के संपर्क में हैं.  DGP भी पूरे अभियान पर नजर बनाए हुए हैं.

पुलिस ने रात में ही खाली करा लिया था चंदोला लेक 

अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस अधिकारियों ने बीती रात में ही चंदोला लेक इलाके को खाली करा लिया था. ‘ऑपरेशन क्लीन’ की भनक लगते ही कई अवैध बस्तियों के निवासी अपने घर छोड़कर भाग गए. घुसपैठियों को शरण देने वालों द्वारा अवैध फार्म हाउस बनाए गए होने का खुलासा हुआ है.

दबंग लल्लू बिहारी फरार, फार्म हाउस ध्वस्त करने की तैयारी 

चंदोला क्षेत्र में लल्लू बिहारी नाम के व्यक्ति द्वारा बनाए गए अवैध फार्महाउस का भी खुलासा हुआ है. करीब 2000 वर्ग गज जमीन में अवैध फार्म विकसित किया गया था. साल 2019 में सीएए विरोध के दौरान लल्लू बिहारी ने पुलिस पर हमला किया था. अब उसकी 20 साल की दबंगई का अंत आने वाला है.

पुलिस कार्रवाई शुरू होते ही लल्लू बिहारी फरार हो चुका है. लल्लू बिहारी का पूरा नाम महमूद लाल उर्फ महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी है, जो फिलहाल फरार है. चंदोला लेक में लल्लू बिहारी के अवैध निर्माणों पर ‘दादा का बुलडोजर’ चलेगा. बताया जा रहा है कि उसके फार्म हाउस को भी ध्वस्त करने की योजना एएमसी और पुलिस की है.

लल्लू बिहारी के खिलाफ FIR, बचना मुश्किल- ज्ञानेंद्र सिंह मलिक

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा, “हाल ही में पुलिस ने तीन दिन पहले एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी के दौरान 180 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की गई. इसके अलावा, नगर निगम चंदोला झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है. लगभग 2,000 पुलिस बल तैनात है. हमने लल्लू बिहारी नाम के एक व्यक्ति और उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज की है जो यहां फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनाते थे, उनके लिए आधार कार्ड बनवाते थे. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ”

पुलिस पर हमले का आरोपी है लल्लू बिहारी- शरद सिंघल

ज्वाइंट सीपी क्राइम शरद सिंघल के अनुसार AMC की टीम लल्लू बिहारी के फार्म हाउस तक पहुंच चुकी है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम भी वहां पहुंची है. ‘टपोरी’ लल्लू बिहारी ने 2000 वर्ग गज क्षेत्र में एक रिसॉर्ट बना रखा था. झील के किनारे बने रिसोर्ट में स्विमिंग पूल और पार्टियों के लिए स्थान बनाया गया था. रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल, गार्डन और फव्वारे थे. लल्लू बिहारी ने कई अवैध बांग्लादेशियों को वहीं शरण दी थी. पुलिस ने रिसॉर्ट से संदिग्ध बांग्लादेशियों के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. लल्लू बिहारी CAA विरोध प्रदर्शन में पुलिस पर हमले का आरोपी है.

इस बीच हाईकोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया है. ऐसे में चंदोला झील क्षेत्र में डिमोलिशन की कार्रवाई यथावत जारी रहेगी.

About jagatadmin

Check Also

Ahmedabad plane crash: 15 पेज की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा; दोनों इंजन बंद होने से क्रैश हुआ विमान

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को एअर इंडिया विमान क्रैश हुआ। हादसे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *