



द्वारका: गुजरात सहित पूरे देश में बांग्लादेशियों की घुसपैठ चिंता का विषय है. फिर द्वारका में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें यहां पुलिस ने 5 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं द्वारका स्थित रुक्ष्मणी मंदिर के पीछे के क्षेत्र में संदिग्ध ढंग से बातें कर रही थीं. साथ ही वह अपना चेहरा छिपाते हुए घूम रही थी. उस समय उनसे पूछताछ की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने अब सभी पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.



इन महिलाओं के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और मोबाइल नंबर बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि उन्हें गुजरात लाने वाले एजेंट ने प्रत्येक महिला से 25 हजार रुपये लिए थे. महिलाओं ने यह भी स्वीकार किया है कि वह समुद्री रास्ते से भारत में घुसे थे. हालांकि, अवैध रूप से भारत में घुसने वाली इन पांच बांग्लादेशी महिलाओं को अब पकड़ लिया गया है. इसके अलावा पुलिस फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि वे गुजरात कैसे पहुंचीं. इसमें उनसे पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.
संदिग्ध तरीके से कर रही थी बात
महिला द्वारका में रुक्ष्मणी मंदिर के पीछे वाले इलाके में थी और संदिग्ध तरीके से बात कर रही थी. उस समय SOG ने पांचों महिलाओं को पकड़ लिया था. फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि ये महिलाएं भारत में कहां से और कैसे आईं. हालांकि, पूरे मामले को लेकर अब तक यही जानकारी सामने आई है कि ये महिलाएं समुद्री रास्ते से भारत में दाखिल हुईं.
यह भी जानकारी सामने आई है कि पांचों महिलाएं भारत में रहकर अवैध तरीके से कमाई कर पैसा भेज रही थीं. एजेंट दिए गए पैसों से अपना कमीशन लेता था और फिर बांग्लादेशी नागरिकों के परिवारों को पैसा भेज देता है. यह भी पता चला है कि ये महिलाएं भारत में हिंदू नामों से रह रही था. महिलाएं भारत में हिंदू युवकों के साथ रहती थी. पूरे मामले में पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि ये महिलाएं किन लोगों के संपर्क में हैं और इनका नेटवर्क कितना बड़ा है.